Asia Cup 2023: पैसों के लिए ग‍िड़ग‍िड़ाया पाकिस्तान, PCB ने ACC से मांगा मुआवजा… जानें पूरा मामला


Pakistan Cricket Board demands compensation from Asian Cricket Council: एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) चल रहा है. इस बार यह प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर श्रीलंका और पाकिस्तान में हो रहा है.

इसी बीच इस टूर्नामेंट के श्रीलंका के साथ सहमेजबान पाकिस्तान फिर से गिड़ग‍िड़ाने लगा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एश‍िया कप 2023 के मैच श्रीलंका में होने की वजह से हुए घाटे के लिए एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) से मुआवजे की मांग की है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. हालांकि, पीसीबी ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है. अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के शेड्यूल तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है. 

लास्ट मोमेंट पर बदले गए एश‍िया कप के मैच, जिम्मेदार कौन? 

दरअसल, पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच की वेन्यू को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है?

Advertisement

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

इस औपचार‍िक पत्र में कहा गया है कि पांच सितंबर की बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हम्बनटोटा में होना चाहिए जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे. यहां तक कि प्रसारण के लिए भी हम्बनटोटा में जरूरी व्यवस्थाएं की जाने लगी थीं. 

पत्र में कहा गया है कि एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था. अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार ना  करें और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

एश‍िया कप 2023 में ये मैच होने हैं अभी बाकी

9 स‍ितम्बर: श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलम्बो
10 स‍ितम्बर: भारत vs पाकिस्तान, कोलम्बो 
12 स‍ितम्बर: श्रीलंका  vs भारत, कोलम्बो 
14 सितम्बर: श्रीलंका vs पाकिस्तान, कोलम्बो
15 सितम्बर: भारत vs बांग्लादेश, कोलम्बो 
17 सितम्बर: फाइनल, कोलम्बो
(सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होंगे)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *