Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे पर श्रीलंका और बांग्लादेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फैसला हमारी सहमति…


IND vs PAK Match Reserve Day: एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले खेले जाने लगे हैं. टूर्नामेंट में 10 सितंबर को सुपर-4 में भारत-पाक के बीच कोलंबो में भिड़ंत होगी. इस मैच में बारिश के खतरे को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से रिजर्व डे रखा गया है. अब श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से रिजर्व डे पर चुप्पी तोड़ी गई है. श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर इस मुद्दे पर ट्वीट कर बात कही गई. 

दोनों ही बोर्ड की ओर से साफ कर दिया गया है कि रिजर्व डे का फैसला सुपर-4 में शामिल सभी चार टीमों और एशियन क्रिकेट काउंसिल की सहमति से लिया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा गया, “सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाक मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे जोड़ा गया है जिसने एशिया कप खेलने की कंडीशन को प्रभावी ढंग संशोधित किया है. इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए, फैसला सभी चार हिस्सा लेने वाली टीमों और एसीसी की सहमति से लिया गया है.”

वहीं रिजर्व डे को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक्स लिखा गया, “सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे 4 टीमों के सभी सदस्य के परामर्श से लिया गया है.”

बारिश डाल रही है खलल

श्रीलंका में अब तक हुए एशिया कप के लगभग सभी मैचों में बारिश ले खलल डाला है. मैच को बारिश के चलते बीच में रोकना पड़ता है. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के चलते ही रद्द हो गया था. मैच में एक पारी का खेल पूरा हो गया था, लेकिन बारिश ने दूसरी पारी की शुरुआत भी नहीं होने दी थी. 

गौरतलब है कि भारतीय टीम का दूसरा मैच भी बारिश के चलते मुश्किल में पड़ा था. नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत दर्ज की थी. अब भारत सुपर-4 का पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी, जहां मैच के दिन बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है.  

ये भी पढ़ें…

Watch: Virat Kohli ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिए टिप्स, गिफ्ट में मिला चांदी का बैट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *