Asia Cup 2023: मैदान कर्मियों पर होगी पैसों की बारिश, जय शाह ने किया एलान, ग्राउंड्समैन को मिलेगी इतनी रकम


Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में बारिश के चलते काफी खलल देखने को मिला. इसके बावजूद मैदान कर्मियों और क्यूरेटर्स ने लगातार मेहनत से मैदान को बारिश के रुकने के साथ तुरंत तैयार रखने में काफी कड़ी मेहनत की. अब उनके काम से खुश होकर एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें प्राइज मनी देने का एलान किया है. इसमें कैंडी और कोलंबो के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर्स को कुल 50,000 यूएस डॉलर की रकम प्राइज मनी के तौर पर दी जाएगी जिसकी जानकारी खुद एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट कर दी.

भारतीय टीम के पाकिस्तान में ना खेलने के फैसले के बाद पहली बार एशिया कप के इतिहास में हाइब्रिड मॉडल में इसके आयोजन का फैसला लिया गया. इसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि फाइनल सहित 9 मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में खेले गए. इस दौरान वहां पर खराब मौसम की वजह से मैचों के दौरान कई बार व्यवधान भी पड़ते हुए देखने को मिला.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सुपर-4 मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व डे में मुकाबला पूरा कराया जा सका. इस मैच के अगले दिन भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था. ऐसे में ग्राउंड्समैन ने अपने मेहनत से मैदान को उस दिन भी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रखा हुआ था.

रोहित शर्मा ने भी की थी ग्राउंड्समैन की तारीफ

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड्समैन की भी तारीफ की थी, जिन्होंने लगातार 2 दिन बारिश के बावजूद मैदान को खेलने के स्थिति के लिए तैयार रखा. इसके अलावा पिच भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के लिए भी काफी बेहतर दिखाई दी.

यह भी पढ़ें…

PCB: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का नहीं थम रहा बवाल, चीफ सिलेक्टर ने दी ये धमकी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *