Asia Cup 2023: श्रीलंका में बारिश के बीच मैच कराने वाले मैदानकर्मी मालामाल, एसीसी ने किया बड़ा एलान


Asian cricket council announced 50,000 usd prize money for Colombo and Kandy Groundsman

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान सुखाते मैदानकर्मी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका के मैदानकर्मी काफी चर्चा में रहे हैं। लगातार हो रहे मुकाबलों और मैच के दौरान बारिश के बीच मैदानकर्मियों ने जमकर मेहनत की। यही वजह थी कि बारिश के बावजूद मैच होते रहे और फैंस को भरपूर मात्रा में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला। अब एसीसी ने इम मैदानकर्मियों को मालामाल करने का फैसला किया है। एशियन क्रिकेट काउंसिंल ने श्रीलंका के मैदानकर्मियों और पिच क्यूरेटर्स को 50 हजार डॉलर (41.54 लाख रुपये) देने का एलान किया है।

जय शाह ने एक्स में लिखा “क्रिकेट के गुमनाम नायकों के लिए बड़ा एलान! एशियाई क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को कोलंबो और कैंडी के कर्मठ पिच क्यूरेटर्स और मैदानकर्मियों के लिए 50 हजार डॉलर (लगभग 41.54 रुपये) के इनाम का एलान करने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उनके दृढ निश्चय और कठोर मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक यादगार टूर्नामेंट बनाया। बेहतरीन पिच से लेकर शानदार आउटफील्ड तक। इन मैदानकर्मियों ने सुनिश्चित किया कि दर्शकों को भरपूर मात्रा में क्रिकेट का रोमांच मिले। यह इनाम क्रिकेट की सफलता में इन मैदानकर्मियों के अहम योगदान को उजागर करता है। आइए उनकी बेहतरीन सेवा की सराहना करें।”

एशिया कप के दौरान चर्चा में रहे हैं मैदानकर्मी

एशिया कप 2023 के 13 में नौ मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी। इनमें से अधिकतर मुकाबलों के दौरान बारिश हुई, लेकिन मैदानकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि हर मुकाबले का नतीजा निकले और ज्यादा से ज्यादा ओवर का खेल हो सके। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार मैच दो दिन में पूरा हुआ था। मैच के दौरान दोनों दिन जमकर बारिश हुई थी। इसके बावजूद मैच का नतीजा निकला। इस दौरान मैदानकर्मियों को कई बार कवर्स लेकर मैदान में आना पड़ा और गीला मैदान सुखाने के लिए फोम से लेकर पंखे तक का उपयोग किया गया।

श्रीलंका में इस टूर्नामेंट के नौ मैच खेले गए और लगभग हर मैच के दौरान बारिश हुई। इसके बावजूद सिर्फ एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। इस मैच में भी लगभघ 50 ओवर का खेल हुआ था। हालांकि, भारत की पारी खत्म होने के बाद बारिश नहीं रुकी और मैच रद्द करना पड़ा। अपनी मेहनत के लिए श्रीलंका के मैदानकर्मियों ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफ बटोरी थी और अब एसीसी ने भी इसकी सराहना करते हुए सभी को मालामाल कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *