Asia Cup 2023: India Vs Pak मैच से पहले करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत, महामुकाबले के लिए रिजर्व डे की हुई घोषणा


Asia Cup 2023, India Vs Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार का मैच 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. भारत और पाक के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बारिश के कारण धुल गया था. वहीं, इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट फैंस को बड़ी राहत दी है. 10 सितंबर को होने वाले भारत-पाक मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.    

Asia Cup 2023: ACC ने जारी किया बयान, टिकट रहेंगे वैध 

एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक,’ सुपर 11 एशिया कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सुपर चार मैच के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है. 10 सितंबर 2023 को भारत बनाम पाक का मुकाबला आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. यदि खराब मैच के कारण खेल रद्द हो जाता है तो मैच 11 सितंबर 2023 को खेला जाएगा. मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर पहले दिन रद्द हुआ था.  टिकट होल्डर को सलाह दी जाती है मैच टिकट्स को संभालकर रखें, ये रिजर्व डे के दिन भी वैध होंगे.’

Asia Cup 2023:  खिलाड़ी नहीं कर पा रहे हैं प्रैक्टिस

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पिछले काफी दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस कारण से भारतीय खिलाड़ी इंडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि, आज कोलंबो में आसमान साफ है लेकिन, 10 सितंबर को बारिश के 90 फीसदी अनुमान है. न ही सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मैच बल्कि फाइनल मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान के अलावा भारत बनाम नेपाल मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ था. बारिश के कारण दूसरी पारी में खेल को 23 ओवर का कर दिया गया था.     

TRENDING NOW

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Asia Cup 2023:  सुपर चार का शेड्यूल

सुपर चार का पहला मैच पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच छह सितंबर को खेला गया था. दूसरा मैच नौ सितंबर 2023 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. तीसरा मैच भारत बनाम पाक कोलंबो में होगा. चौथा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका कोलंबो में खेला जाएगा. 15 सितंबर को सुपर चार का आखिरी मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच श्रीलंका के कोलंबो में होगा. फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *