Asian Games, BAN Vs PAK Cricket Bronze Medal Match: आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के होश उड़ाए, जीता एश‍ियन गेम्स में क्रिकेट का ब्रॉन्ज मेडल


Bangladesh vs Pakistan Asian Games Hangzhou Scorecard, Highlights: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एश‍ियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल में रोमांचक भ‍िड़ंत हुई. यह मैच बार‍िश की वजह से बाध‍ित रहा. डकवर्थ लुईस न‍ियम की एंट्री भी हुई, इसके बावजूद आख‍िरी गेंद पर बांग्लादेश के रकीबुल हसन ने पाकिस्तानी गेंदबाज सूफ‍ियान मुकीम की गेंद पर चौका जड़कर जीत दिला दी. इस मैच में वो सब कुछ था, जिसकी उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे. बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर क्रिकेट एश‍ियन गेम्स का ब्रॉन्ज मेडल हास‍िल किया. 

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए इस बार‍िश से बाध‍ित मैच में 5 ओवर्स में 48 रन बनाए. म‍िर्जा बेग ने 32, वहीं खुर्शदील शाह ने आउट होने से पहले 14 रनों का योगदान दिया. वहीं ओमर यूसूफ 1 रन पर नाबाद लौटे. बांग्लादेश की टीम की ओर से एकमात्र सफलता रकीबुल हसन को मिली. जवाब में बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस न‍ियम की वजह से 65 रन का लक्ष्य मिला. 

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. उसका पहला विकेट जाकिर हसन (0) के रूप में में मैच की दूसरी गेंद पर ही गिर गया. जाकिर, म‍िर्जा बेग को अरशद इकबाल की गेंद पर कैच थमा बैठे. इसके बाद अरशद ने मैच की तीसरी ही गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान सैफ हसन (0) को अरशद इकबाल ने ओमर युसूफ के हाथों लपकवाया. इस समय तक बांग्लादेश का स्कोर 1 रन पर 2 विकेट हो गया था.

Advertisement

लेकिन फिर बांग्लादेश के यास‍िर अली (34) और आत‍िफ हुसैन (20) स्कोर बोर्ड को 45 रन तक तक ले गए, लेकिन इसी स्कोर पर आत‍िफ का विकेट गिरा. बांग्लादेश ने 4 ओवर में 45 रन बना लिए थे. आख‍िरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन चाहिए थे.

इसके बाद 61 रन के स्कोर पर यास‍िर अली, सूफ‍ियान मुकीम की गेंद पर आउट हुए. ऐसा लगा कि यहां से पाकिस्तान जीत लेगा, लेकिन आख‍िरी गेंद पर रकीबुल हसन स्ट्राइक पर थे, उन्होंने चौका जड़कर इत‍िहास रच द‍िया. पाकिस्तान की ओर से अरशद इकबाल ने सर्वाध‍िक 3 विकेट झटके. वहीं सूफ‍ियान मुकीम को एक सफलता मिली. 

आख‍िरी ओवर का रोमांच 
बांग्लादेश को आख‍िरी ओवर यानी की पांचवें ओवर में में जीत के ल‍िए 20 रन चाहिए थे. गेंदबाजी सूफ‍ियान मुकीम कर रहे थे. 

4.1 ओवर: 6 रन (बल्लेबाज यास‍िर अली)
4.2 ओवर: 2 रन (बल्लेबाज यास‍िर अली)
4. 3 ओवर: 6 रन  (बल्लेबाज यास‍िर अली)
4. 4  ओवर: 2 रन  (बल्लेबाज यास‍िर अली)
4. 5  ओवर: W  (यास‍िर अली आउट)
5  ओवर: 4 (बल्लेबाज रकीबुल हसन )


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *