अभी त्योहारों का सीजन पूरी तरह बीता ही नहीं कि भारत में राजनैतिक त्योहार जोर-शोर है। आज यानी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश का चुनाव और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव है। हजारों की तादाद में लोग आज पॉलिंग बूथ पर जाकर वोट देंगे। इससे पहले आपको यह जांच लेना चाहिए कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं..