Ather Rizta: 40 फीट की उंचाई से गिराकर किया इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का टेस्ट, VIDEO में दिखी सच्चाई


Ather Rizta Electric Scooter Battery Drop Test: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी आगामी 6 अप्रैल को घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि, ये एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. अब कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर Ather Rizta में दिए जाने वाले बैटरी की मजबूती का टेस्टिंग वीडियो शेयर किया है, जिसे कंपनी ने रॉक सॉलिड बताया है.

सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि, एक व्यक्ति स्कूटर में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी को लेकर एक क्रेन पर चढ़ता है. क्रेन के स्लाइडर को 40 फीट की उंचाई तक ले जाने के बाद बैटरी को उपर से नीचे की तरफ गिरा (Drop-Test) दिया जाता है. हैरानी की बात ये है कि, बैटरी इतनी उंचाई से गिरने के बाद के भी बिल्कुल सुरक्षित रहती है. 

कैसी है Ather Rizta: 

बता दें कि, एथर एनर्जी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो घरेलू बाजार में एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर तरूण मेहता ने कुछ दिनों पहले Ather Rizta के सीट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें इसकी तुलना रेगुलर स्कूटर के सीट से की गई थी. हालांकि इस तस्वीर में दूसरे स्कूटर का नाम नहीं दिया गया था, लेकिन देखने से पता चलता है कि ये संभवत: देश की बेस्ट सेलिंग ICE स्कूटर होंडा एक्टिवा की सीट होगी. 

Advertisement

तरूण मेहता का कहना है कि, ये नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर चालक और सहयात्री को बेहतर सीटिंग स्पेश प्रदान करेगा. इसके अलावा ये स्कूटर स्टोरेज स्पेस के मामले में भी ज्यादा प्रैक्टिकल होगा. एथर एनर्जी ने स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के साथ कोलाबरेशन किया है, और कुछ दिनों पहले बस्सी ने इंस्टाग्राम पर इस स्कूटर के साथ अपनी एक तस्वीर को भी शेयर किया था. बस्सी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, “मैनें ये स्कूटर चला ली है…!”

एथर द्वारा बैटरी की मजबूती के टेस्टिंग का ये वीडियो इस बात को दर्शाता है कि, कंपनी अपने बैटरी पैक को लेकिन कितनी आश्वस्त है. कंपनी का कहना है कि, इस बैटरी को हाई-प्रेशर डाई कास्ट एल्युमिनियम टेक्नोलॉजी से बनाया है. जिससे ये बैटरी पैक दूसरों के मुकाबले काफी मजबूत है. एल्युमिनियम केस में कवर की गई इस बैटरी की मजबूती का सबूत इस वीडियो में दे दिया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *