काफिले में शामिल युवक आतिशबाजी करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अतीक अहमद के बेटों एहजम व अबान के छूटने के बाद उनके पीछे सैकड़ों गाड़ियां चलने के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि दोनों के पीछे चलने वाले सिर्फ हटवा नहीं बल्कि चकिया, करेली व असरौली के भी युवक थे। वह रास्तों में खड़े होकर इंतजार करते रहे और कार दिखते ही उसके पीछे लग गए। काफिले में कई घुड़सवार भी दिखे।
पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन युवकों को दोनों के छूटने की खबर कैसे मिली। क्या कोई था जो इस पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए था। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बालगृह से छूटने से पहले ही आसपास बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कोई ऐसा था जो अतीक के दोनों बेटों की मूवमेंट की पल-पल की जानकारी आगे पहुंचा रहा था। यह युवक कौन थे, इस बाबत फिलहाल तीसरे दिन भी कोई जानकारी सामने नहीं आई।
इस संबंध में एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। गौरतलब है कि नौ अक्तूबर को राजरूपपुर बालगृह से छूटने के बाद हटवा जा रहे अतीक अहमद के बेटे एहजम व अबान की कार के पीछे सैकड़ों गाड़ियां चलीं थीं। बाइक व कार पर सवार सैंकड़ों युवक राजरूपपुर से हटवा तक उनकी कार के पीछे चलते रहे। यही नहीं हटवा पहुंचने पर पटाखे भी फोड़े थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ।