Auraiya News: आज से शुरू हो रहे डीपीएल-2 में क्रिकेट का रोमांच खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलेगा


संवाद न्यूज एजेंसी

दिबियापुर। आईपीएल की तर्ज पर दिबियापुर में रविवार से शुरू हो रहे 19 दिवसीय डीपीएल-२ क्रिकेट मैच का रोमांच खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलेगा। पहले दिन का उद्घाटन मैच 26-11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को समर्पित होगा। उद्घाटन मैच डीटेक वारियर्स एवं विजन- 11 टीमों के बीच में होगा। इस आयोजन में अमर उजाला मीडिया पार्टनर के तौर पर जुड़ा है।

दिबियापुर क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर संतोष कुमार एवं देवेश राजपूत ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर पिछले वर्ष डीपीएल की शुरूआत की गई थी। कई दिनों तक चले मैच में पिछले वर्ष क्रिकेट प्रेमियों ने खासा उत्साह दिखाया था। इस वर्ष भी डीपीएल द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। 26 नवंबर से औरैया दिबियापुर मार्ग पर पीबीआरपी स्कूल के सामने स्थित मैदान शुरू हो रहे 19 दिवसीय क्रिकेट मैच में कुल 28 लीग मैच खेले जाऐंगे।

दो क्वालीफायर एवं एक एलीमिनेटर मैच जीतने वाली दो टीमें 15 दिसंबर को आयोजित फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगीं। बताया कि प्रत्येक मैच 15 ओवर का होगा और प्रतिदिन दो लीग मैच खेले जाएंगे। पहला लीग मैच प्रतिदिन सुबह पौने दस बजे एवं दूसरा मैच पौने 12 बजे होगा। बताया कि रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे डीपीएल-2 का उद्घाटन करेंगे। डीपीएल-2 का पहला मैच 26-11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को समर्पित होगा।पहले मैच के दौरान सभी खिलाड़ी 26-11 के शहीदों को श्रृद्धांजलि देंगे।

आईपीएल की तर्ज पर खरीदे गए खिलाड़ी

दिबियापुर। 12 नवंबर को आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया हुई थी। इसमें 128 खिलाड़ियों के लिए विभिन्न टीमों के मालिकों ने बोली लगाई थी। इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर डीटेक वारियर्स ने खिलाड़ी प्रज्ज्वल यादव को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर 1950 रुपए में खरीदा था। रशियन फाइटर ने अमन राजपूत को 1900 में एवं दिल्ली पिज्जा स्ट्राइकर ने अभिषेक रायल को 1800 रुपए में खरीदा था।

आठ टीमों के खिलाड़़ी आपस में भिड़ेंगे

दिबियापुर। डीपीएल द्वितीय संस्करण में डीटेक वारियर्स, रसियन फाइटर्स. विजन-11, फेयरनेस लीजेंड, फफूंद माइटी क्लब, दिल्ली पिज्जा स्ट्राइकर्स, नाहिद फोटो स्नेपर्स, दिबियापुर सुपर पावर्स समेत कुल आठ टीमें अपना दमखम दिखाने के लिए उतरेंगीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *