Auraiya News: ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत में महिला समेत 2 की मौत, 6 अन्य घायल


Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Mar, 2024 03:31 PM

auraiya news 2 including woman killed in collision between auto and bike

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर मुरादगंज के पास ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक सहित ऑटो में बैठी महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते…

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर मुरादगंज के पास ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक सहित ऑटो में बैठी महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक निवासी प्रबल सिंह (25 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार मंगलबार को अपनी बाइक से गांव से मुरादगंज जा रहा था। वह जैसे ही वह दलेल नगर के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और ऑटो वहीं पलट गया।जिससे बाइक सवार युवक सहित ऑटो में बैठी सवारियां घायल हो गई।

ऑटो और बाइक की भिड़ंत में महिला समेत दो की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्रबल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं ऑटो में बैठी सवारियों में अज्ञात महिला व उसके 3 वर्षीय पुत्र समेत आशा पत्नी कुंवर लाल निवासी कोठी कस्बा जाना, यश बाबू पुत्र शिव पाल निवासी धर्मपुर फफूंद, बुधवती पत्नी राजेंद्र निवासी धर्मपुर फफूंद, रविंद्र पुत्र छोटेलाल एवं त्रिवेणी पत्नी रविंद्र निवासीगण अयाना को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इलाज के दौरान ऑटो में सवार एक महिला की भी मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है, उसके हाथ में चन्द्र मुखी लिखा है। वही मृतक महिला का बच्चा खतरे से बाहर बताया गया है। पुलिस महिला की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। साथ ही शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी कार्रवाई कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *