Auraiya News: ऑटो व कार की टक्कर, महिला व मासूम समेत चार घायल


संवाद न्यूज एजेंसी

ककोर।

जिला मुख्यालय के निकट बंबा के पास मंगलवार शाम दिबियापुर से पांच सवारी बिठाकर जा रहा ऑटो अचानक से आगे चल रही कार से टकरा गया। ऑटो सवार महिला व मासूम समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिचौली 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया।

दिबियापुर की ओर से औरैया आ रहे ऑटो आगे चल रही कार से जा टकराया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार गुलाब सिंह सविता निवासी पढ़ीन दरवाजा, नजमा पत्नी नफीस, रुखसाना बेगम तथा नजमा की चार वर्षीय पुत्री अरविया निवासी शास्त्री नगर दिबियापुर बुरी तरह से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंचे ककोर चौकी प्रभारी संदीप जादौन ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से चिचौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ऑटो को कब्जे में लिया है। चौकी प्रभारी संदीप जादौन ने बताया कि आगे चल रही कार की रफ्तार अचानक कम करने पर पीछे से ऑटो टकरा गया। प्रत्यक्ष दर्शियों से प्रथम दृष्टया यह घटना निकलकर सामने आई है।

ट्यूबवेल के कमरे में लगी आग

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरेपुर कला निवासी पूर्व प्रधान शिवभान सिंह सेंगर ने मंगलवार को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि खेत पर उसका एक ट्यूबवेल लगा है। मंगलवार शाम अचानक ट्यूबवेल के कमरे में आग लग गई। लपटें उठती देख ग्रामीणों ने उसे व पुलिस को सूचना दी। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शिवभान सिंह के बताया की आग से करीब 50 हजार रुपये की पाइप सहित ट्यूबवेल का सामान जल गया है। (संवाद)

—————-

छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी किशोर को पुलिस ने पकड़ा

बिधूना।

रास्ते में रोककर कक्षा नौ की छात्रा के साथ छेड़खानी करने व गला दबाने के साथ छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी किशोर को पुलिस ने तहसील के पास मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर बाल सुधार ग्रह भेजा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी के साथ तीन अक्तूबर को साइकिल से स्कूल पढ़ाई करके घर जा रही थी। किशोरी के साथ रास्ते में दो युवकों ने छेड़खानी की। जिसका एक विडियो नौ अक्तूबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार सुबह अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बिधूना किशनी मार्ग पर तहसील के पास से आरोपी किशोर को पकड़ लिया। पूछताछ करते हुए किशोर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार ग्रह भेजा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि किशोरी से छेड़खानी करने वाले किशोर को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। (संवाद)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *