संवाद न्यूज एजेंसी
दिबियापुर। औरैया दिबियापुर मार्ग पर सेहुद मंदिर के पास से एक वर्ष पहले चोरी की गई कार के साथ कार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार चोर का साथी राजस्थान प्रदेश के थाना उदयपुर पुलिस ने जेल भेजा है।
सोमवार को थाना दिबियापुर के प्रभारी रामसहाय पटेल के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने गांव समाधान का पुर्वा में आगरा जिले के गांव सहारा किरावली निवासी सौरभ सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र रन्धीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक कार बरामद हुई है।
पकड़े गए चोर सौरभ ने बताया कि बरामद कार पांच अक्टूबर 2021 की शाम को साथी आगरा में फतेहपुर सीकरी के गांव कछपुरा निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ शिवा चौधरी उर्फ देवेंद्र सिंह राणा पुत्र अन्नूू चौधरी के साथ मिलकर सेहुद मंदिर के पास से चोरी की थी।
आज सोमवार को वह अन्य कारें खड़े होने के स्थानों पर चोरी करने के लिए रेकी करने आया था। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि चोरी के साथ कार बरामदगी की धाराएं बढ़ाई गईं हैं।