Auraiya News: ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया

Updated Tue, 28 Nov 2023 11:45 PM IST

बिधूना। बेला-बिधूना मार्ग पर बंथरा बाजार के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। पुलिस की मदद से घायल को सीएचसी बिधूना ले गए। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर कर दिया। मंगलवार को कानपुर के गुजैनी निवासी सत्यदीन पुत्र लक्ष्मण अपने पुत्र निकेतन उर्फ सीटू के साथ बिधूना से रिश्तेदारी की शादी समारोह में शामिल होकर कार से कानपुर वापस जा रहे थे। दोपहर लगभग तीन बजे जैसे ही उनकी कार बिधूना-बेला मार्ग पर बंथरा बाजार के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में बैठे सत्यदीन गंभीर घायल हो गए। जबकि पुत्र बाल-बाल बच गया। टक्कर की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बिधूना पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सत्यदीन की हालत गंभीर होते देख कानपुर रेफर कर दिया। (संवाद)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *