संवाद न्यूज एजेंसी
बिधूना।
बिधूना-रामगढ़ मार्ग पर रविवार सुबह नौगंवा के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को ऑटो से निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घटना के बाद चालक मौके से भाग गया।
रामगढ़ चौराहे से रविवार सुबह साढ़े 11 बजे ऑटो चालक पांच सवारियां बैठाकर बिधूना की ओर निकला था। नौगंवा के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। जिससे ऑटो में सवार पुर्वा मके निवासी कल्पना, राजू, विनोद, शिवशंकर, गोपीचंद ऑटो के नीचे दबकर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला।
राहगीरों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कल्पना को सीएचसी बिधूना में भर्ती करवाया। वहीं अन्य सवारियां मामूली घायल होने की वजह से निजी अस्पताल में उपचार करवा कर घर चलीं गईं। घायल कल्पना ने पुलिस को बताया कि बारिश की वजह से सड़क गीली थी, बावजूद इसके चालक तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था। इसी के चलते हादसा हो गया।
पुलिस ने ऑटो को खड्ड से निकाल कर कब्जे में लिया है। कोतवाल सत्यप्रकाश ने बताया कि ऑटो को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।