संवाद न्यूज एजेंसी
दिबियापुर। कंचौसी दिबियापुर नहर पटरी रोड पर रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब दो ऑॅटो आमने-सामने से टकराकर पलट गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंची। हादसे में घायल हुए 10 लोगों को ऑटो से निकालकर सीएचसी दिबियापुर भिजवाया गया। जहां से तीन लोगों को सैफई रेफर कर दिया गया।
अछल्दा के बंसी निवासी एक परिवार ऑटो से कानपुर देहात के झींझक के पास गांव नगरखा गया था। जहां रिश्तेदार की मौत में शामिल होकर वापस ऑटो से घर लौट रहे थे। वहीं बरेली के रिठौरा निवासी भूपेंद्र व अर्जुन सिंह ठेकेदारी पर मजदूरी करने कंचौसी जा रहे थे। दिबियापुर से ऑटो पकड़कर कंचौसी के लिए निकले थे। रास्ते में दोनों ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई।
घायलों में बंशी निवासी जगदीश, सीमा पत्नी सरजू, रामराज पुत्र जगदीश (आटो चालक), शिल्पी पत्नी आकाश, आशा देवी पत्नी रामराज, पुष्पा देवी पत्नी मंशाराम, मंशाराम पुत्र महादेव, सीता पत्नी सुभाष एक ही परिवार के लोग शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर बरेली निवासी भूपेंद्र व अर्जुन सिंह भी घायल हो गए। वहीं दिबियापुर छोर से जा रहा ऑटो का चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला।
ऑटो पलटने की वजह से घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद को दौड़े। प्राथमिक उपचार के बाद जगदीश, सीता व भूपेंद्र को सैफई रेफर कर दिया गया। दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लिया जा रहा है।