संवाद न्यूज एजेंसी
दिबियापुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता एवं गर्भवती के साथ कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र में रहने वाले पति एवं औरैया जिले के एक गांव निवासी नंदोई की मारपीट कर कार से गिरा दिया। इससे पीड़िता का गर्भपात हो गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता के अनुसार उसका कानपुर देहात में शिवली क्षेत्र के एक गांव निवासी अमर सिंह के साथ छह मई को हुआ था। इससे पहले पीड़िता ने अपने गांव के ही निवासी सतेंद्र एवं चार लोगों के खिलाफ 18 दिसंबर 2022 को छेड़छाड़ और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति ने शक के आधार पर पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। याकूबपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी नंदोई विकास, मित्र हरिओम पीड़ि़ता से नाजायज संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे।
26 सितंबर को शाम पांच बजे पति, ननदोई विकास व उसका मित्र हरिओम बेला रोड दिबियापुर पावर हाउस के निकट कार से धक्का मारकर पीड़िता को सड़क पर गिराकर भागने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने सड़क पर ही मारपीट की। गर्भवती होने के कारण मारपीट से पीड़िता को तेज रक्तश्राव होने लगा। परिजनों ने पीड़िता को कानपुर में भर्ती कराया। यहां पर पीड़िता का गर्भपात हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पीड़िता के गांव के सतेंद्र, पति अमर सिंह, ननदोई विकास एवं हरीओम के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।