
संवाद न्यूज एजेंसी
अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में अनंतराम-महेवा मार्ग पर सवारी लेकर जा रहा ऑटो अचानक से सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक से टकराता हुआ पलट गया। जिससे ऑटो सवार एक वर्षीय मासूम को लेकर जा रहे दंपती समेत पांच लोग घायल हो गए। आसपास के लोगाें ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई रेफर कर दिया।
गुरुवार की दोपहर बाबरपुर से सवारी लेकर एक ऑटो अनंतराम कस्बा होते हुए महेवा की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो अनंतराम कस्बे से आगे पहुंचा। तभी अचानक से कृपालपुर निवासी अक्षय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र की बाइक ऑटो के सामने आ गई। यह देख ऑटो चालक हड़बड़ा गया। उसने बाइक चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक से टकराता हुआ सड़क पर पलट गया। जिससे ऑटो सवार करीब छह सवारियां घायल हो गईं।
घायलों में भाई दूज मनाकर अपने घर जा रहे इटावा जिले के कस्बा भरथना निवासी संजय कुमार पुत्र रामदास तथा उनकी पत्नी रूचि एवं एक वर्षीय मासूम पुत्री आर्या के अलावा गांव सुरायंदा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र शोभाराम, बाइक सवार अक्षय कुमार को घायलावस्था में सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने अक्षय, रूचि तथा प्रमोद कुमार को गंभीर हालत देख सैफई रेफर कर दिया।
अनंतराम चौकी प्रभारी पूजा राठौर ने बताया कि ऑटो पलटने में बाइक सवार सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चालक भाग गया। जबकि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है।