अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. पैट कमिंस और जाेस इंग्लिस ने अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके स्कोर को 400 रन के करीब पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.2 ओवर में 388 रन बनाकर आउट हो गई. ट्रेविस हेड ने 109 तो डेविड वॉर्नर ने 81 रन बनाए. कंगारू टीम ने अंतिम 4 विकेट एक रन पर खो दिए. ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने 175 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाई. स्टीव स्मिथ ने 18, मिचेल मार्श ने 36 तो मार्नस लैबुशेन 18 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल 41 रन बनाकर चलते बने. अंतिम ओवर्स में कमिंस और इंग्लिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए 389 रन बनाने हैं. डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी शुरू की है. कॉनवे ने पहले ही ओवर में दो चौके मारे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम में इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ. मार्क चैपमैन के स्थान पर जिम्मी नीशम टीम में आए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ है. चोट से उबरने के बाद ट्रेविस हेड की टीम में वापसी हुई है. वहीं, कैमरन ग्रीन को बाहर बैठाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि उसकी बल्लेबाजी चल निकली है. टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श दोनों रन बना रहे. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक ग्लेन मैक्सवेल ने भी फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ इम्तिहान होगा. डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. मिचेल ने तो भारत के खिलाफ मैच में शतक भी ठोका था. ऐसे में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी के सामने इन बल्लेबाजों के रन बनाने पर अंकुश लगाने का काम होगा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.