Australia Squad For ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कप्तान कमिंस समेत इन खिलाड़ियों की वापसी


भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करने जा रहे हैं. कमिंस इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे थे. टीम में ट्रेविस हेड को जगह नहीं मिली है. हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. हेड की जगह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को स्क्वॉड में जगह मिली है.

कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी भी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मार्नस लाबुशेन को भी टीम में शामिल किया है. लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शानदार प्रदर्शन किया है. स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर पारिवारिक कारणों से इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर और सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के मैदान पर होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 सितंबर – मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर – इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर – राजकोट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *