Australia vs Netherlands LIVE Score, World Cup 2023: सस्ते में न‍िपटे म‍िचेल मार्श, नीदरलैंड्स को पहली सफलता


AUG vs NED World Cup ScoreCard updates: ऑस्ट्रेल‍िया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 24 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज (24 अक्टूबर) है. इस मैच में टॉस पैट कम‍िंंस ने जीता और डच टीम के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस मैच के ल‍िए एक बदलाव हुआ है. मार्कस स्टोइनिस बाहर कर द‍िए गए हैं. कैमरून ग्रीन अंदर आए हैं. ऑस्ट्रेल‍िया ने आज हो रहे मुकाबले को छोड़कर वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं, इनमें उसे 2 में जीत म‍िली है और दो में पराजय का मुंह देखना पड़ा है. इस तरह वह वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में वह चौथे नंबर पर है. आज का मैच जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेल‍िया चौथे नंबर पर बनी रहेगी. 

दूसरी ओर नीदरलैंड्स ने क्रिकेट के महासमर में साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर किया था.नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने इस मैच के ल‍िए प‍िछले बार श्रीलंका के ख‍िलाफ खेलने लखनऊ में उतरी टीम के ख‍िलाड़‍ियों की ही मौका दिया. 

ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के ल‍िए 5 बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन ऑस्ट्रेल‍िया को यह मैच जीतना ही होगा. ये दोनों ही टीमें पूर्व में 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में कुल म‍िलाकर दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं. दोनों ही बार कंगारु टीम ने विजय पताका लहराई है. 

Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की लाइव कवरेज 

ऑस्ट्रेल‍िया की पारी की हाइलाइट्स 

पहला व‍िकेट: म‍िचेल मार्श (9) आउट कॉलिन एकरमैन, व‍िकेट पतन: 28 (3.5 ओवर्स)  

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (व‍िकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *