Auto-Bike Accident | Amravati News: ऑटो-दुपहिया में भिड़त में 1 की मौत, दर्यापुर में गोडेगांव फाटा के पास दुर्घटना


Daryapur Accident 2

Loading

अमरावती. दर्यापुर में दुपहिया और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भिड़ंत में एक की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. दुर्घटना दर्यापुर-अकोला मार्ग पर गोडेगांव फाटा के पास शाम 7.45 बजे के दौरान घटी. दुर्घटना में याकूब शाह अय्यूब शाह (45, दर्यापुर) की मौत हो गई है. जबकि घायलों में शाकीब शाह याकूब शाह (10, दर्यापुर), गालीब शाह सैफुल्ला शाह (33, सावरगांव), परवीन याकूब शाह (दर्यापुर) और दुपहिया चालक विलास उत्तमराव आपोतीकर ( अकोला) है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार याकूब शाह अय्यूब शाह अपने परिवार के साथ मदलापुर दापुरा से दर्यापुर की तरफ ऑटो रिक्शा में सवार होकर आ रहे थे. जबकि विलास आपोतीकर दुपहिया से अकोला मार्ग से दर्यापुर की तरफ जा रहा था.

गोडेगांव फाटा के पास ऑटो रिक्शा और दुपहिया के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में याकूब शाह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सचिन शेलारे व राहुल भुंबर ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलो को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल होने से उन्हें अमरावती रेफर किया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *