Auto News: क्या बाइक और स्कूटर की तरह कार में भी होते हैं फ्रंट-रियर ब्रेक? जानिए सही जवाब


cars have both front and rear brakes like two wheeler know the detail

Auto News
– फोटो : istock

विस्तार


सड़क पर वाहन चलाने के दौरान कई नियमों का पालन करना जरूरी है। अगर आप तेज रफ्तार में कार चला रहे हैं तो गाड़ी में ब्रेक का सही से काम करना जरूरी है। अगर आप कार को सही वक्त पर नहीं रोकते हैं तो हादसा हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ, दो पहिया वाहनों में भी ब्रेक दिए गए होते हैं। हालांकि, टू-व्हीलर्स में आगे और पीछे का अलग-अलग ब्रेक मिलता है। अगर ड्राइवर दो पहिया में दोनों ब्रेक को एकसाथ दबाता है तो दो पहिया वाहन जल्दी रुक जाते हैं। मगर कार के मामले में ऐसी सुविधा नहीं मिलती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *