car headlight tips
– फोटो : freepik
विस्तार
रात के समय गाड़ी चलाना अक्सर एक सिरदर्द वाला काम रहता है। गाड़ी चलाना उस समय और मुश्किल हो जाता है, जब कार की हेडलाइट पूरी तरह से काम नहीं करती है। रात के वक्त कार चलाते हुए एक अच्छी हेडलाइट वाहन चालक की कई परेशानियों को दूर कर देती है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी अहम होती है। गाड़ी की अच्छी हेडलाइट सड़क पर वाहन चलाने में मदद करती है।