Ayodhya News: अयोध्या में हलाल प्रोडक्ट के खिलाफ मुहिम तेज, फूड विभाग ने 22 दुकानों में मारा छापा


Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हलाल प्रोडक्ट (Halal Product) की बिक्री पर रोक लगने के बाद हर जिले में छापेमारी की जा रही है. अयोध्या (Ayodhya)में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में कई स्थानों पर छापेमारी कर हलाल प्रमाणित पदार्थों को जब्त किया. इस कार्रवाई के दौरान 22 दुकानों में छापेमारी की गई. फूड विभाग ने अबतक 22 हजार रुपए का समान सीज किया गया है. 

फूड विभाग ने 22 दुकानों में की छापेमारी
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि, अभियान के तहत 22 दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें लगभग 20 हजार रुपए के पदार्थ सीज किए गए हैं. इस दौरान शहर के मिनी महल में 1 हजार रुपए कीमत का 10 डब्बा चॉकलेट स्टार बेकरी में 500 रुपए के पांच डब्बा चॉकलेट और 3 हजार रुपए की 10 डब्बा चॉकलेट बाल के साथ जैन एजेंसी पर 900 रुपए कीमत की विभिन्न ब्रांड के 10 डिब्बा मसाले को सीज किया गया सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद सिंह ने बताया कि, रीडगंज के राम आसरे की दुकान पर भी छापा मार कर चॉकलेट व अन्य पदार्थों के डिब्बे चीज किए गए है. 

जांच के चार टीम की गई गठित
मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि, आयुक्त के आदेश पर हलाल प्रोडक्ट के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. उनका आदेश था कि हर जनपद में अभियान चलाया जाए और इसको प्रतिबंधित किया जाये. जिसको लेकर दो टीमें गठित की गई जिसमे चार चार फूड सिक्योरिटी आफिसर है. जो लगातार निरीक्षण कर रही है.  जिसमें 20 तारीख से अब तक 22 दुकानों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान 22000 रुपए का सामान जब्त किया गया है.  कार्रवाई के पहले दिन नौ सैंपल कलेक्ट किये गए थे. उसमें पिज़्ज़ा स्पाइस, ग्वाबा फूड क्रश, सीरप ,ब्लैक कैरेट फूड क्रश चाकलेट के नमूने लिए गए थे. जिसमे 12000 के सामान सीज किए गए थे. इसके अलावा अगले दिन की कार्रवाई में लॉलीपॉप चॉकलेट बॉल और विभिन्न प्रकार के मसाले समेत लगभग 6000 के समान सीज किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तरकाशी में मजदूरों के रेस्क्यू में देरी, फिर रुका काम, मशीन में आई दिक्कत, बुलाए गए एक्सपर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *