Ayushmann Khurrana: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए फूड ट्रक के उद्घाटन में पहुंचे आयुष्मान, बोले- यह एक छोटा कदम है


Ayushmann Khurrana Speaks On opening of Food Truck for transgender community in Zirakpur says Its small step

आयुष्मान खुराना
– फोटो : एएनआई

विस्तार


आयुष्मान खुराना अपने अभिनय के बूते फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इसके अलावा अभिनेता अपनी नेकी के लिए भी जाने जाते हैं। कई सामाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हाल ही में वह जीरकपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए फूड ट्रक के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे। ट्रांसजेंडर के हितों के लिए आगे आए आयुष्मान खुराना ने कहा कि फूड ट्रक का उद्घाटन एक छोटा सा कदम है, जिसके लिए लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Doctor Who Trailer: ‘डॉक्टर हू’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, इंदिरा वर्मा के किरदार से भी उठा पर्दा

लोगों से की मदद की अपील

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘इस फूड ट्रक का उद्घाटन एक बहुत ही खास वजह से किया गया है। इसका उद्देश्य ट्रांस समुदाय को समाज में शामिल करना और प्रोत्साहित करना है। यह एक छोटा कदम है। विचारकों, नेता औऱ समाज के प्रति सोचने वाले मेरे जैसे संवेदनशील लोगों को इस काम में मदद के लिए आगे आना चाहिए’। 

BBC: साल 2025 तक बीबीसी का घाटा बढ़कर 620 मिलियन डॉलर होने का अनुमान, वित्तीय बजट में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रांस समुदाय के आत्मनिर्भर बनाने की कही बात

आयुष्मान ने आगे कहा, ‘वे (ट्रांस) हमारे देश में एक वंचित समुदाय हैं। यह फूड ट्रक उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है, ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें। उन्हें समाज में जगह मिल सके’।

Govinda Joins Shiv Sena: शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें

विज्ञापन

बोले- लोगों को समझना चाहिए

आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, ‘मैं कलाकार हूं। मैं फिल्मों के जरिए संदेश देता हूं और खुद भी सीखता हूं। मैं अभी सीख रहा हूं कि एलजीबीटीक्यू+ कम्युनिटी क्या है। और भी जानने की कोशिश करता हूं। हम सबको सीखना चाहिए। मुझे लगता है फिल्मों से तो मैसेज पहुंचता ही है, लेकिन रील से के साथ रियल लाइफ में भी कुछ कर पाऊं इसी की कोशिश है’।

Suriya 44: सूर्या ने पहली बार कार्तिक सुब्बाराज के साथ मिलाया हाथ, आगामी फिल्म के एलान ने बढ़ाया उत्साह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *