आजमगढ़। यातायात माह के चौथे दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के निर्देशन में पुलिसकर्मियों ने नरौली तिराहे पर जागरूकता अभियान चलाया। टीएसआई धनंजय शर्मा ने ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए।
यातायात उप निरीक्षक धनंजय शर्मा ने यातायात माह के अंतर्गत नरौली तिराहे पर ई-रिक्शा व सवारी ले जाने वाले वाहनों के चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और सहयोग की अपील की। इसके बाद ई-रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश दिए गए, साथ ही नाबालिग व बुजुर्ग व्यक्तियों से ई-रिक्शा व अन्य वाहन न चलाने की अपील की गई। इसके साथ ही उन्होंने स्कूली वाहनों का फिटनेस, ओवरलोडिंग व सुरक्षा मानक सभी को चेक किया गया। इस अभियान में परिवहन विभाग भी शामिल रहा।