Azamgarh News: होली के बाद आंख, चर्म रोग और फूड पॉइजनिंग के बढ़े मामले


बलरामपुर। होली के बाद से मंडलीय अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। ओपीडी में पांच दिनों में एक हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें ज्यादातर मरीज आंख, त्वचा, उल्टी, दस्त, फूड पॉइजनिंग की शिकायत लेकर पहुंचे। मंडलीय अस्पताल में होली से पहले सुबह से दोपहर तक 800 के करीब लोगों की ओपीडी होती थी। डॉक्टरों के मुताबिक होली पर रंगबाजी, असंतुलित खानपान, नशे के कारण मरीजो की संख्या बढ़ी है। होली के दूसरे और तीसरे दिन ही ओपीडी में मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई। इमरजेंसी वार्ड में रोजाना उल्टी दस्त और नशे की हालत में 50 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. आरके कुशवाहा ने बताया कि होली के दिन फूड पॉइजनिंग के मामले बढ़े हैं। इसके पीछे असंतुलित खानपान और शराब का सेवन है। ज्यादातर लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। होली के बाद तीखी धूप हुई। सर्दी और गर्मी चलते लोग सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों की भी संख्या बढ़ी हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एजे अजीजी ने बताया कि होली के दिन ज्यादा देर तक रंग खेलने के कारण बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ओपीडी में रोजाना बुखार से ग्रस्त सैकड़ों बच्चे पहुंच रहे हैं। नेत्ररोग विशेषज्ञ डाॅ.जेपी श्रीवास्तव ने बताया की होली के बाद से ओपीडी में आंख में समस्या लेकर आम दिनों की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा लोग पहुंचे। आम दिनों में औसतन सौ पीड़ित पहुंचते हैं। कहा कि ओपीडी में आने वाले ज्यादातर लोग केमिकल वाले रंग व अबीर पड़ने के कारण आंखों से पानी गिरना, लाल होना, सूजन की समस्या से पीड़ित रहे। चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ. पूनम कुमारी ने कहा कि होली पर ज्यादा देर तक भीगे कपड़े पहनने के कारण लोगों की त्वचा पर चर्म रोग उभर आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *