B.Tech पानीपुरी वाली और MBA चाय वाला की तरह करना चाहते हैं बिजनेस…


आकांक्षा दीक्षित /दिल्लीः आजकल युवा बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करके अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं. बीटेक पानी पूरी वाली से लेकर MBA चाय वाला से प्रेरित होकर युवा अपनी खुद की फूट कार्ट खोलने की नई पहल कर रहे हैं. क्योंकि फूड कार्ट कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है, जिस वजह से स्ट्रीट पर फूड कार्ट इस वक़्त काफी ट्रेंड में चल रही है, तो अगर आप भी कम लागत में अपना फ़ूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां मात्र 15,000 रुपये खर्च करके आप अपना फ़ूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

दरअसल, दिल्ली के नवादा इलाके में हरी इंडस्ट्रीज नाम की एक फैक्ट्री है. जहां आपको अपने फूड बिजनेस की शुरुआत करने के लिए मात्र 15,000 रुपये कि इन्वेस्टमेंट करके अपने बिजनेस के लिए फूड कार्ट खरीद सकते हैं. वहीं इस फैक्ट्री के मालिक अभय ने बताया कि इनकी फैक्ट्री में आप अपने बिज़नेस और जरूरत के हिसाब से कार्ट कस्टमाइज करा सकते हैं. अभय ने आगे बताया कि इनकी फैक्ट्री में आपको कॉफी की कार्ट से लेकर, मोमोस, चाइनीज़, साउथ इंडियन, बड़ा पाव और पिज्जा की फूड कार्ट मिल जाएगी.

इसके साथ अभय ने बताया कि इनकी फूड कार्ट में आपको समान रखने के लिए काफी स्टोरेज भी मिलता है.  जिसमें आप अपने जरूरत का सामान रख सकते हैं, उन्होंने बताया कि इनकी फ़ूड कार्ट में आपको सिलेंडर रखने की जगह भी प्रोवाइड कराई जाती है. उन्होंने बताया कि अगर आप इनके फैक्ट्री से फूड कार्ट खरीदेंगे, तो उसकी शुरुआती कीमत मात्र 15000 रुपये है और यह कीमत आपके कस्टमाइज़ेशन के हिसाब से बढ़ती जाती है

कैसे खरीदें इनसे फूड कार्ट
अभय ने बताया कि अगर आप इनसे फूड कार्ट खरीदना चाहते हैं, तो आप इनकी फैक्ट्री में जाकर ऑर्डर दें सकते हैं, जो नवादा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. इसके अलावा आप इस नंबर 9971780132 पर संपर्क करके अपना ऑर्डर दें सकते हैं.

Tags: Delhi news, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *