ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही, लेकिन फिर भी उनकी ख़बरें मीडिया की सुर्खियां जरूर बटौर रही है. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने बाबर आज़म का प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट लीक होने का दावा किया है. इस दावे के मुताबिक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के सीओओ सलमान नासिर के साथ बातचीत की थी. अब पीसीबी ने इस मामले में अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. पीसीबी का कहना है कि, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल और कुछ पत्रकारों द्वारा किए जा रहे ये दावे गलत है. बाबर आज़म का लीक व्हाट्सऐप चैट नकली और मनगढ़ंत है.
बाबर की लीक चैट पर पीसीबी का बयान
पीसीबी ने जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि, “पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म और पीसीबी के सीओओ सलमान नासिर के बीच का लीक व्हाट्सऐप चैट पूरी तरह से नकली और मनगढ़ंत है. इसे कुछ शरारती लोगों ने अपने गलत इरादों के साथ बनाया है.” बाबर आज़म के लीक व्हाट्सऐप चैट का दावा करने वाले पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल और पत्रकारों के बारे में पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि, “उनका पाकिस्तान के इन चैनल और पत्रकारों से कोई लेना-देना नहीं है, और बाबर आज़म के साथ पीसीबी चैयरमेन ज़का अशरफ और सलमान के साथ कोई व्हाट्सऐप कम्यूनिकेशन्स नहीं हुई है.” पीसीबी ने इसके आगे लोगों ने अपील की है कि, “इन झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें और वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत गई पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आज़म का समर्थन करें.”
PCB Statement on Babar Azam’s WhatsApp Chats:#BabarAzam | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/Ttu0xEpY6N
— Pakistan Cricket (@Shekhar499) October 30, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने भी पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म का समर्थन किया है. वकार ने ट्विटर पर वायरल हो रही बाबर की लीक व्हाट्सऐप चैट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि, ये क्या करने की कोशिश कर रहे हैं आप लोग. यह दयनीय है. खुश हो गए आप लोग. कृपा करके बाबर आज़म को अकेला छोड़ दीजिए. वह पाकिस्तान क्रिकेट की एक संपत्ति है. वकार ने अपने इस पोस्ट में पीसीबी, पीसीबी के अधिकारी और उस पाकिस्तानी चैनल को टैग किया है, जिसने बाबर के बारे में ऐसी न्यूज़ फैलाई है.
Ya kya Karna ki koshish kar raha ho aap loog??? This is pathetic !!!
Khush ho gaya aap loog. Please leave @babarazam258 alone 🙏🏽. He’s an asset of Pakistan Cricket @TheRealPCB @ARYNEWSOFFICIAL @Salman_ARY https://t.co/pcM90yUGqy— Waqar Younis (@waqyounis99) October 30, 2023
यह भी पढ़ें: बाबर आज़म का प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर लीक, पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली