Babar Azam Captaincy: वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे बाबर आजम, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट


Pakistan Cricket Team: इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उनकी टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में पाकिस्तान वापस जाने के बाद इस बुरे प्रदर्शन का सबसे बड़ा नुकसान बाबर आज़म को झेलना पड़ सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर आज़म व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे.

दरअसल, पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप के कुछ महीने पहले तक एक मजबूत टीम के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप के ठीक पहले हुए एशिया कप में पाकिस्तान टीम एक्सपोज़ हो गई और फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. उसके बाद वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की, लेकिन उसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से मिली हार ने पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर ला दिया. हालांकि, पाकिस्तान ने लगातार 4 मैच हारने के बाद बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करके वापसी जरूर की, लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनता काफी नहीं था.

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद क्या होगा?

इस वक्त पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड टीम के बीच सेमीफाइनल में पहुंंचने की रेस लगी हुई है, लेकिन उस रेस में न्यूज़ीलैंड नेट रन रेट के आधार पर काफी आगे है. पाकिस्तान टीम का आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो चुका है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, और अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बाबर आज़म की टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होकर वापस पाकिस्तान जाना लगभग तय है. 

ऐसे में बाबर की कप्तानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चर्चा का एक मुख्य विषय बन सकता है. हालांकि, मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम भी कप्तानी के मामले में दो भागों में बंटा हुआ है. एक भाग बाबर को चाहता है, तो दूसरा शाहीन शाह अफरीदी को. हालांकि, इसके बारे में कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता.

पाकिस्तान के कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी बाबर आज़म को अलग-अलग तरीकों की सलाह दे रहे हैं, जिसपर बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “सभी का अपना नज़रिया है, सोचने का अपना-अपना तरीका है. सभी कुछ ना कुछ कहते रहते हैं कि उसे ऐसा होना चाहिए, वैसा होना चाहिए. अगर आपको मुझे कुछ सलाह देनी ही है तो सभी के पास मेरा नंबर है. टीवी पर बैठकर सलाह देना आसान होता है. आप मुझे मैसेज भी कर सकते हैं.”

बहरहाल, पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल जियो सुपर की रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आज़म वर्ल्ड कप के बाद खुद ही वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं. हालांकि, इसके बारे में अभी तक बाबर या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *