Bageshwar News: सड़क दरकी, बाल-बाल बचे कार सवार लोग


संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर

Updated Sun, 10 Sep 2023 11:17 PM IST

Road accident, people in car narrowly escaped

बागेश्वर के गागरीगोल में दरकी सड़क पर फंसी कार। संवाद 

बागेश्वर। रविवार की रात गागरीगोल के लिए जाने वाली सड़क तेज बारिश के दौरान अचानक दरक गई। उसी समय सड़क से एक कार गुजर रही थी, कार दरकी सड़क की दरारों में फंस गई। कार सवार लोगों को वाहन से उतरने का मौका मिल गया। गनीमत ये रही कि चालक ने पहले ही कार रोक दी जिससे हादसा होने से बच गया।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8:00 बजे एक कार गागरीगोल ग्रामीण सड़क से गुजर रही थी। कार जैसे ही नरग्वाड़ी-तिलसारी के पास पहुंची तो अचानक सड़क दरक गई। चालक ने किसी तरह से कार को रोका और कार दरकी सड़क पर अटक गई। मौके पर जाने के लिए दमकल टीम रवाना हो गई है। सड़क पीएमजीएसवाई के अधीन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *