खेकड़ा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में टकराकर कार पलट गई, जिससे उसमें सवार बच्ची की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हरदोई जिले के आमतारा गांव का अब्दुल रज्जाक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार की रात वह अपनी पत्नी ताजवी बानो, सात वर्षीय बेटी राबिका और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ इको कार से दिल्ली से हरदोई जा रहा था। वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास पहुंचे तो एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से कार टकराकर पलट गई। इससे बच्ची राबिका की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया।