बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बावली गांव के पास कार की टक्कर में बाइक सवार एक युवक और उसका तहेरा भाई घायल हो गया। उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कार सवार लोगों पर जान बूझकर बाइक में टक्कर मारने का आरोप लगाया है। बावली गांव का धीर सिंह दस्तावेज लेखक हैं। शुक्रवार को उसका 24 वर्षीय बेटा अक्षय तोमर अपने तहेरे भाई विपिन के साथ बाइक पर अपने ही गांव में हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान कार की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हाे गए। परिजन और लोगों ने दोनों को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने अक्षय की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उसी रास्ते में ही मौत हो गई, जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस ले आए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरे युवक का उपचार हो रहा है। युवक के परिजनों का आरोप है कि कार में सवार लोगों ने जानबूझकर कार की टक्कर बाइक में मारी है। जिसके बाद यह घटना हुई है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि कार की टक्कर बाइक में लगने से अक्षय की मौत हुई है जबकि एक युवक घायल हुआ है।