-मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सिंघावली अहीर पुलिया के समीप हुआ हादसा, बस में सवार थे करीब 40 यात्री
फोटो 9
संवाद न्यूज एजेंसी
अमीनगर सराय। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सिंघावली पुलिया के समीप फॉर्च्यूनर कार से टकराने के बाद बस खाई में पलटने से बाल बाल बच गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए, जबकि कार सवार दोनों युवक मामूली रूप से घायल हो गए।
मेरठ बागपत नेशनल हाईवे पर सोमवार को यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस और फॉर्च्यूनर कार में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार चालक सिंघावली अहीर पुलिया के समीप स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए गाड़ी मोड़ रहा था, तभी बागपत की तरफ से आई प्राइवेट बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खाई में पलटने से बाल-बाल बची। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार रिंकू निवासी लखनऊ और शशांक मिश्र दिल्ली घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद प्राइवेट बस के चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए। इसके बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में सिंघावली अहीर थाना प्रभारी प्रदीप ढोडियाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
——
सवारियों के रुपये भी लेकर भाग गया परिचालक
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर हादसे में प्राइवेट बस में सवार यात्रियों की जान भी बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद परिचालक यात्रियों से इकट्ठे किये गये रुपये भी लेकर भाग गया। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की।