संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत
Updated Fri, 29 Sep 2023 01:50 AM IST
बड़ौत। बड़ौत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल गांव के पास चलती हुई स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। सूचना पर पहुंची टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बामनौली गांव निवासी निकुल पुत्र रामवीर बृहस्पतिवार की सुबह 4 बजे किसी काम से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 17 एटी 0020 से बड़ौत आ रहा था। जब वह बड़ौत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल गांव के पास पहुंचा तो, अचानक उसकी स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। इस दौरान निकुल ने कार से बाहर कूदकर खुद की जान बचाई, हालांकि आग की चपेट में आने से वह मामूली रूप से झुलस गया। बाद में निकुल द्वारा दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया। निकुल ने बताया कि कार में आग लगने से कार में रखी 50 हजार की नगदी समेत अन्य कीमती कागज सहित 10 लाख का नुकसान हुआ है। बताया गया कि सीएनजी किट में अचानक फाल्ट होने के कारण कार में आग लगी थी। वहीं दमकल विभाग के एफएसओ दुष्यंत शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें सुबह पौने चार बजे लगी थी। तभी मौके पर गाड़ी भेज कर आग को बुझा दिया गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है।