Baghpat News: टेम्पों मिस्त्री की मौत के मामले में आरोपी कार चालक को छोड़ने पर फूटा गुस्सा


-बिनौली रोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा, बड़ौत-मेरठ मार्ग पर लगाया जाम

फोटो संख्या 4

बड़ौत। टेम्पों मिस्त्री की मौत के मामले में बिनौली रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपी को छोड़े जाने से शनिवार को सिरसली गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बिनौली रोड पुलिस चौकी पर पहुुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ौत-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि बाद में सीओ के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए।

हंगामा करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का रहने वाला देशवीर उम्र 41 साल पुत्र शीतल बिनौली बस स्टैंड पर टेम्पाे मिस्त्री था। शुक्रवार को भी वह एक खराब टेम्पों को ठीक कर रहा था, तभी तेज गति से आई एक कार ने टेम्पों में टक्कर मार दी। इससे देशवीर की मौत हो गई। इसके बाद कार चालक ने मौके से भागते समय जिवाना निवासी ई-रिक्शा चालक संदीप व मथुरा निवासी बाइक सवार हंसराज को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया था। बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया, लेकिन शुक्रवार देर रात्रि आरोपी को छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बिनौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। बाद में ग्रामीणों ने बड़ौत-मेरठ मार्ग पर भी जाम लगा दिया। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सीओ कार्यालय पर ही धरना शुरू कर देंगे।

वर्जन–

मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर निश्चित ही कार चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सविरत्न गौतम सीओ बड़ौत।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *