
फोटो – 13ए व बी
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। रटौल-ढिकोली मार्ग पर नाले के समीप एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी खेकड़ा में भर्ती कराया गया। कार में टक्कर मारने के बाद ट्रक गन्ने के खेत में पलट गया और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
गाजियाबाद जिले के सिरोली निवासी मोहित, अर्पित व कुशांक और शिवांक बृहस्पतिवार को सिरोली से ऋषिकेश शादी में गए थे। शुक्रवार को जब वह कार से वापस सिरोली लौट रहे थे तो रटौल-ढिकोली मार्ग पर नाले के समीप रटौल की ओर से स्क्रैप लेकर आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और ट्रक गन्ने के खेत में पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में चारों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रटौल चौकी पुलिस ने घायलों को खेकड़ा सीएचसी में भर्ती कराया है।
—–