-मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों से उलझे मंगलामुखी
-हाईवे आधा घंटे तक रहा अवरुद्ध, वाहन चालक परेशान
फोटो संख्या 13
बड़ौत। पुराने दिल्ली बस स्टैंड पर बुधवार को मंगलामुखी की ईको कार चालक को पुलिस कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। इस बात से नाराज मंगलामुखियों ने हंगामा कर हाईवे जाम कर दिया। काफी देर तक मंगलामुखी वहां पर हंगामा करते रहे। आरोप लगाया कि पुलिस ने बेवजह उनकी कार चालक से मारपीट की है। इस दौरान आधे घंटे हाईवे अवरुद्ध रहा। इस कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को कुछ मंगलामुखी कार में सवार होकर नगर में हाईवे से होकर बधाई मांगने जा रहे थे। दिल्ली बस स्टैंड चौपले पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन मंगलामुखी की कार नहीं रुकी। इस पर पुलिस कर्मियों ने कुछ दूरी पर कार को रोक लिया और कार नहीं रोकने पर कार चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर कार सवार मंगलामुखी बिफर गए। उन्होंने कार से नीचे उतरकर हंगाामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। आरोप था कि पुलिस कर्मी ने बिना वजह उनकी कार के चालक को थप्पड़ मारा है। पुलिस कर्मियों के समझाने के बाद मंगलामुखी शांत हुए और अपनी कार वहां से लेकर चले गए। तब जाकर हाईवे आवागमन के लिए सूचारू हो सका।