संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 10 Sep 2023 11:56 PM IST
बहराइच। नानपारा कोतवाली में मेहरबान नगर काॅलोनी के पास बताशे का ठेला लगाए विक्रेता को कार ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।
नानपारा कोतवाली के मेहरबान नगर काॅलोनी के जुबलीगंज मोहल्ला निवासी जमुना प्रसाद (67) बताशे का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार को वह ठेला लेकर नानपारा की मुख्य बाजार होते हुए मेहरबान नगर काॅलोनी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर हालत खराब है। मृतक के बेटे प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।