Bajaj Auto की बिक्री में आई मामूली गिरावट, अब त्योहारों के सीजन से बढ़ी उम्मीद


Bajaj Auto September 2023 Sales

त्योहारी सीजन के चलते अगले 2 महीने बजाज ऑटो की बिक्री कई गुना बढ़ सकती है।

मुख्य बातें

  • Bajaj Auto की बिक्री में गिरावट
  • हाल में लॉन्च की नई पल्सर 150
  • त्योहारों में बढ़ सकती है बिक्री
Bajaj Auto September Sales: बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,92,558 इकाई रही। कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए लॉन्च और त्योहारी सीजन के चलते अगले 2 महीने बजाज ऑटो की बिक्री कई गुना बढ़ सकती है।

निर्यात में मामूली गिरावट

संबंधित खबरें

सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई। यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था। कंपनी के अनुसार, कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री हालांकि 40 प्रतिशत बढ़कर 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 इकाई थी। बता दें कि कंपनी ने हाल में नई पल्सर एन 150 लॉन्च की है जो भारतीय ग्राहकों का पसंदीदा सेगमेंट है, ऐसे में अनुमान है कि बजाज ऑटो की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।

त्योहारी सीजन भी पास

भारत में त्योहारों का सीजन ऑटोमोटिव मार्केट के लिए खुशखबरी लेकर आता है और इसी समय वाहनों की बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। नई पल्सर एन150 की एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है। पल्सर 150 और पी150 के बीद ये बजाज की तीसरी 150 सीसी बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और ये तीन रंगों में उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि स्टाइल और डिजाइन के मामले में नई बाइक अपनी दमदार फैमिली मेंबर पल्सर एन160 जैसी ही नजर आ रही है, कुल मिलाकर देखें तो डॉमिनार का बेबी इन्हें कहा जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *