
देश में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो का ₹4,000 करोड़ का शेयर बायबैक प्रोग्राम आज यानि कि बुधवार (6 मार्च 2024) से शुरू हो गया है. इसके तहत कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू वाले लगभग 40 लाख शेयर्स को ₹10, 000 प्रति शेयर की कीमत वापस खरीदेगी. यह कुल बकाया शेयरों का लगभग 1.41% है. बायबैक प्लान की घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. कंपनी टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से इस बायबैक प्रोग्राम को अंजाम देगी. बायबैक 13 मार्च तक टेंडर्स के लिए खुला रहेगा.
NSE पर बायबैक मौजूदा बाजार स्तर ₹8,299.60 से काफी ज्यादा है. आज दोपहर के कारोबार के दौरान स्टॉक की कीमत 1.55% बढ़कर ₹8,334.90 पर कारोबार कर रही थी. रजिस्ट्रार 18 मार्च 2024 को टेंडर फॉर्म्स को वेरीफाई करेगा. जबकि बोलियों का निपटारा 20 मार्च तक किया जाएगा. वापस खरीदे गए इक्विटी शेयर्स की घोषणा 26 मार्च तक की जाएगी.
कितना है एंटाइटलमेंट रेश्यो
टेंडर रूट बायबैक टाइमलाइन्स के अलावा, बजाज ऑटो ने जनरल और इंस्टीट्यूशनल एक्सेप्टेन्स के लिए फाइनल एंटाइटलमेंट रेश्यो के साथ एक्सेप्टेन्स रेश्यो की घोषणा की है. जनरल और इंस्टीट्यूशनल केटेगरीज के लिए, बजाज ऑटो रिकॉर्ड तारीख पर रखे गए हर एक 82 इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर बायबैक करेगा. इसका मतलब एक्सेप्टेंस रेश्यो 1.22% है. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अभिलाष पगारिया ने कहा, इस प्रकार, न्यूनतम 1.22% शेयर स्वीकार किए जाएंगे. फाइनल एक्सेप्टेंस रेश्यो संभावित रूप से केस-दर-केस आधार पर थोड़ी ज्यादा होगी.
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए शेयर एंटाइटलमेंट रेश्यो रिकॉर्ड तारीख पर रखे गए हर एक 27 इक्विटी शेयरों के लिए 7 इक्विटी शेयरों पर तय किया गया है, जिसके चलते एक्सेप्टेंस रेश्यो 25.9% स्वीकृति है. रिटेल इन्वेस्टर्स में 2 लाख रुपए तक के निवेश वाले इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स शामिल हैं. नुवामा ने कहा कि कम से कम 26% शेयर स्वीकार किए जाएंगे, फाइनल रेश्यो 26-30% के करीब होने की संभावना है. बजाज ऑटो बायबैक की रिकॉर्ड तारीख 29 फरवरी थी.
क्या आपको अप्लाई करना चाहिए
पिछले कुछ महीनों में ऑटो सेक्टर और इसमें शामिल कुछ नामी कंपनियों के शेयर्स शानदार तेजी देखी गई है, लेकिन सीईओ राहुल घोष के अनुसार, दो कारणों से बजाज ऑटो के लिए ₹10,000 की बायबैक वैल्यू पर टेंडर करना उचित है.
1) बाजार का मौजूदा P/E (Price to Earning) 22 से ज्यादा है, जो दर्शाता है कि हम एक महंगे क्षेत्र में हैं और भले ही हमें इंडेक्स पर 800 या 1000 पॉइंट्स की रैली देखने को मिले, लेकिन बायबैक वैल्यू जिसमें लगभग 20% का अंतर है, वह काफी ज्यादा है और इसलिए यह एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
2) भले ही स्टॉक ने पिछले कुछ तिमाहियों में शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी ने भी हाल ही में अपनी रिकॉर्ड सेल हासिल की है, लेकिन मौजूदा इंडीकेटर्स दिखा रहे हैं कि बढ़त सीमित है और यहां से धीमी हो सकती है.
इन दोनों फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, घोष ने निवेशकों को बायबैक में शेयरों को टेंडर करने या 8500-8700 के स्तर के बीच स्टॉक से बाहर निकलने की सलाह दी है.
“बजाज ऑटो स्टॉक के लिए उचित मूल्य ₹12,000 है”
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने स्टॉक को लेकर CNBC-TV18 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कहा कि बजाज ऑटो स्टॉक के लिए ₹12,000 उचित मूल्य है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी सभी छह बिजनेस सिलेंडरों पर काम कर रही है. पिछले 1 साल के दौरान बजाज ऑटो के शेयरों में 123% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह स्टॉक 2023 में 88% की बढ़त के साथ निफ्टी 50 इंडेक्स पर दूसरा सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला स्टॉक है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.