Balaghat Crime : लालबर्रा पुलिस की कार्रवाई, किराए के कमरे में बैठकर भारत व बांग्लादेश के मैच में दांव लगा रहे थे, तलाशी लेने पर दो लैपटाॅप, दस मोबाइल फोन, दो रजिस्टर, एडॉप्टर, चार्जिग वायर, पावर बैंक के साथ 21 हजार की 63 लीटर देशी मदिरा बरामद हुआ।
Publish Date: Sat, 21 Oct 2023 05:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Oct 2023 05:05 PM (IST)
HighLights
- पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश है, जो दुर्ग का निवासी।
- साथियों की धरपकड़ की खबर लगते ही फरार है।
- पुलिस ने फरार आरोपित के नाम का खुलासा नहीं किया है।
Balaghat Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। क्रिकेट विश्व कप के मैच में आनलाइन सट्टा खिलाने का मामला सामने आया है, जिसमें लालबर्रा पुलिस ने सात आरोपितों को किराए के कमरे में बैठकर भारत व बांग्लादेश के मैच में दांव लगाते गिरफ्तार किया। पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश है, जो दुर्ग का निवासी है और अपने साथियों की धरपकड़ की खबर लगते ही फरार है। पुलिस ने फरार आरोपित के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस को इस मामले में भोपाल से भी लिंक मिली है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम दुर्ग और भोपाल के लिए रवाना कर दी गई है।
आनलाइन उपभोक्ता से हार-जीत का दांव लगवा रहे थे
पुलिस जानकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालबर्रा पुलिस ने छोटी पनबिहरी में रेवाशंकर सोनेकर के मकान में किराए के कमरे में दबिश दी थी, जहां सात लोग भारत व बांग्लादेश के मैच में आनलाइन सट्टा खिला रहे थे। मोबाइल तथा लैपटॉप पर इंटरनेट के माध्यम से वेबपेज पर मैच में सट्टा खिलवाकर आनलाइन उपभोक्ता से हार-जीत का दांव लगवा रहे थे।
दो लैपटाॅप, दस मोबाइल फोन आदि बरामद
तलाशी लेने पर आरोपितों के कब्जे से दो लैपटाॅप, दस मोबाइल फोन, दो रजिस्टर, एडॉप्टर, चार्जिग वायर, पावर बैंक के साथ 21 हजार रुपये कीमत की 63 लीटर देशी मदिरा बरामद हुई। आरोपितों ने बताया कि शराब को शुष्क दिवस या चुनाव के दौरान शराब दुकान बंद रहने पर अधिक कीमत पर बेचकर लाभ मुनाफा कमाने की नियत से रखा गया था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, उनि गौरव शर्मा, प्रआर गजेंद्र पटले, आर. तारेंद्र बिसेन, मनीष आदि की अहम भूमिका रही।
ये आरोपित हुए गिरफ्तार
आनलाइन सट्टा मामले में पुलिस ने मनीष पिता सुदामा चंदनाने उम्र-31 वर्ष निवासी शांति नगर, भिलाई (छग), रोहित पिता रोशनलाल विधानी उम्र-30 वर्ष निवासी भिलाई (छग), सुनील पिता राजकुमार कृष्णानी उम्र-32 निवासी भिलाई (छग), कौशल पिता मनहरन वर्मा उम्र-24 वर्ष निवासी राजनांदगांव (छग), डालिकचंद पिता रूपचंद वाघाड़े उम्र-22 वर्ष निवासी भानेगांव थाना किरनापुर, रामप्रसाद पिता हरिशचंद भोंगाड़े उम्र-21 वर्ष निवासी भानेगांव और पंकज पिता अशोक ढोरे उम्र-18 निवासी भानेगांव हैं।