सागरपाली/फेफना। बलिया-रसड़ा मार्ग के एकौनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को कार की टक्कर से दुकानदार की मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं, परिवार में दशहरे की खुशियां मातम में बदल गईं। उधर, जाम की खबर पाकर सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, गड़वार, रसड़ा थाने की पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया। सीओ सिटी ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया तब करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। फेफना थाना के एकौनी गांव निवासी सुशील ठाकुर (45) पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे गुमटी लगाकर बाल काटने का काम करते थे। सुबह ग्राहक नहीं होने के कारण वह दुकान के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे। उसी दौरान रसड़ा से फेफना की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर सुशील को टक्कर मारते हुए गुमटी में टकरा गई। इसमें कुर्सी पर बैठे सुशील ठाकुर की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने चालक पकड़ लिया। वहीं, सुशील की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अब उसकी पत्नी और दो बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा। सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने कहा कि कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फेफना-रसड़ा राज्य मार्ग के एकौनी गांव के सामने मंगलवार को दुर्घटना में दुकानदार की मौत के बाद सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने नौ नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।