BAN vs SL: ऐसी हो सकती है श्रीलंका और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


Bangladesh vs Sri Lanka Match Preview: 2023 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच होगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा, वहीं मैच दो बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं. हालांकि, फिर भी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिहाज से दोनों टीमें जीत का भरसक प्रयास करेंगी. 

श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. सात मैचों में श्रीलंकाई टीम को सिर्फ दो जीत मिली हैं. ऐसे में आज श्रीलंका हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम सात मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम एशिया कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वैसे तो दिल्ली की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती थी और यहां काफी लो स्कोरिंग मुकाबले होते थे. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं हो रहा है. दरअसल, आईपीएल 2023 के बाद और विश्व कप से पहले दिल्ली की पिच नई तैयार की गई थी. ऐसे में अब इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल रही है और रन बनाना आसान हो रहा है. हालांकि, ओस का काफी प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में श्रीलंका का पलड़ा भारी है. हालांकि, श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच काफी रोमांचक होते हैं. ऐसे में इस मैच में भी कांटे की टक्कर हो सकती है, लेकिन जीत प्रतिशत में श्रीलंका की टीम काफी आगे है.   

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, डुनिथ वेल्लालागे/धनंजय डी सिल्वा, महीश दीक्षाणा, कसुन राजिथा, दुशमंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका. 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम. 

IND vs PAK, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल? बेहद रोमांचक है ताजा समीकरण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *