BAN vs SL: ‘यह क्रिकेट है, मजाक नहीं…’, Angelo Mathews के समर्थन में उतरे भारत के दिग्‍गज क्रिकेटर, इनको जमकर लगाई लताड़ – World cup 2023 Harbhajan Singh supports Angelo Mathews on timed out decision said cricket is not a joke during sl vs ban match


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harbhajan Singh on Timed Out Controversy। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज जिस तरह से आउट हुए, वह चर्चा का विषय बन गया है। एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ दिया गया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अपील के बाद अंपायर ने यह फैसला लिया और मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन जाना पड़ा। अंपायर के इस फैसले के बाद फैंस और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का गुस्सा फूटा है। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैंनल पर ‘टाइम आउट’ विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Harbhajan Singh ने Angelo Mathews का किया समर्थन, अंपायर्स को लगाई लताड़

दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंपायर्स से सवाल पूछते हुए कहा,

”मैथ्यूज सही समय पर क्रीज पर पहंच गए थे और वह पहली गेंद खेलने के लिए भी तैयार थे। जब वह अपना हेलमेट सही कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उसका हूक टूटा हुआ है। इसके बाद उन्हें वह बदलना तो था ही, जिसके लिए उन्होंने साथी खिलाड़ी से नया हेलमेट मंगवाया। इस बीच नए हेलमेट के आने में देरी हुई और शाकिब ने अपील की 2 मिनट बीत चुके है और अंपायर्स ने उनकी बात पर सहमति जताई। ये जानते हुए कि मैथ्यूज का हेलमेट टूटा हुआ है।”

भज्जी ने आगे कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मैथ्यूज को टूटे हेलमेट से ही खेलना चाहिए था? अगर वह टूटे हेलमेट के साथ खेलते और मान लीजिए गेंद उनके हेलमेट पर लगती तो लोग यही सवाल करते था कि उन्होंने अपना हेलमेट क्यों नहीं बदला। यह सिर्फ एक विवाज बनाया गया और कुछ नहीं। यह क्रिकेट है, कोई मजाक नहीं। बाकी चीजों के लिए जैसे खिलाड़ियों के बीच लड़ाई और ड्रॉमा जब होता है उसके लिए तो बहुत समय दिया जाता है।

हरभजन सिंह ने एंजेलो का किया सर्मथन, वीडियो देखने के लिए करें क्लिक

यह भी पढ़ें:

Shakib Al Hasan Ruled Out: ‘टाइम आउट’ विवाद के बाद शाकिब अल हसन हुए World Cup 2023 से बाहर, यहां जानिए वजह

‘टाइम आउट’ का पहला शिकार बने Angelo Mathews 

श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बांग्लादेश (BAN vs SL) के खिलाफ टाइम आउट दिया गया, जिसके चलते वह मैदान पर बिना कोई गेंद खेले ही आउट हुए। बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।

हुआ कुछ ऐसा था कि जब सदीरा के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के रूप में एंजेलो क्रीज पर आ रहे थे , तो इस वक्त हेलमेट लगाते वक्त उनका स्ट्रैप टूट गया और उन्होंने ड्रेसिंग रूप से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन इसमें दो मिनट से ज्यादा का समय लग गया। इस बीच शाकिब ने फायदा उठाया और अंपायर्स से अपील की और अंपायर्स ने मैथ्यूज को टाइम आउट दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *