Sri lanka vs Bangladesh asia cup 2023 Super four Cricket Match Updates: एशिया कप 2023 में आज (9 सितंबर) श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर फोर के मुकाबले में भिड़ रहे हैं. यह मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में है. इस मैच को अगर श्रीलंका की टीम यदि जीतती है तो यह उसकी लगातार 13वीं वनडे जीत होगी, ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया (21 मैच) के बाद सबसे ज्यादा जीतने वाले टीम बन जाएगी.
इस मुकाबले से जुड़े हर महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें. मैच से जुड़े हाइलाइट्स और स्कोरबोर्ड को जानने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहे.
श्रीलंका के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- दिमुथ करुणारत्ने 18 रन (34/1)
दूसरा विकेट- पथुम निसंका 40 रन (108/2)
हेड टू हेड बांग्लादेश Vs श्रीलंका एशिया कप में
श्रीलंका और बांग्लादेश एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में एक दूसरे से 13 बार खेले हैं. श्रीलंका ने 11 बार जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश महज 2 ही मैच जीत पाया है.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
Advertisement
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
श्रीलंका ने एशिया कप में अपने दोनों मैच जीते हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ 165 रनों के मामूली स्कोर का पीछा करने के लिए संघर्ष किया, किसी तरह श्रीलंका पांच विकेट से मैच जीत पाई. वहीं अफगानिस्तान में श्रीलंका की किस्मत अच्छी रहीं, जहां उन्हें 2 रनों जीत मिली. दरअसल, उस मैच में अफगानिस्तान की नेट रन रेट की कैलकुलेशन नहीं कर पाई थी.