संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 14 Sep 2023 12:20 AM IST
बांदा। बहन का वैद्य से इलाज कराकर बाइक से लौट रहे तीन लोगों को कार ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चित्रकूट जनपद के रसिन थाना क्षेत्र के तमरार गांव निवासी रामनाथ (22) अपने पिता रामनारायण (60) और बहन पूजा (20) को लेकर बाइक फतेहगंज थाना क्षेत्र के फतेहगंज गांव आए थे। यहां से वैद्य से इलाज कराकर वह बुधवार को दोपहर वापस अपने गांव जा रहे थे।
तभी फतेहगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुवां गांव के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक रामनाथ चला रहा था। वह तीनों गिरकर गंभीर घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।