
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:47 AM IST
बदौसा। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-35 में उल्टा नाला पुल पर सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पुलिस कर्मी समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर बदौसा थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी अतर्रा भेजा है।
बदौसा से सवारियां भरकर अतर्रा जा रही ऑटो शनिवार को दोपहर उल्टा नाला के पास चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पलट गया। ऑटो सवार बदौसा थाना के पैरोकार कांस्टेबल राहुल कुमार व अन्य सवारियों में रामभवन, मइयादीन व उसकी पत्नी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस ने प्राइवेट वाहन से सभी घायलों को अतर्रा भेजा। वहां सभी का इलाज किया जा रहा है।