
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 25 Nov 2023 12:36 AM IST
तिंदवारी। कस्बे में चल रहे टीसीएल सीजन-02 क्रिकेट मैच शुक्रवार को शानू क्रिकेट क्लब व सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जिसमें शानू क्रिकेट क्लब ने सुपर स्ट्राइकर्स को हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे शानू क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों की शुरुआत खराब रही, महज 10 रन में पहला विकेट गिरा। लेकिन शिवा ने पारी संभालते हुए ताबड़तोड़ 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 19 बॉल में 51 रन बनाये। धुआंधार पारी की वजह से11.2 ओवर में शानू क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने 114 रन बना कर मैच जीत लिया।
51 रन बनाने व चार विकेट लेने पर शिवा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर सचिन श्रीवास्तव सौरभ व मुनेंद्र रहे। कमेंट्री संतोष जागे व शारदा द्विवेदी ने की।